Follow on Social Media
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

CG Police SI Syllabus & exam pattern 2024

CG Police SI Syllabus in Hindi : छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती बोर्ड के द्वारा एसआई का सिलेबस जारी हो चुका है। अगर आप छत्तीसगढ़ पुलिस एसआई की तैयारी कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाली है। इस लेख में हमने आपको CG Police SI Syllabus के बारे में विस्तार से बताया गया है। जिससे आप अपने एग्जाम की तैयारी बेहतर तरीके से कर पाएं। 

up_police

CG Police SI Syllabus 2024 and Exam Pattern 

किसी भी परीक्षा की तैयारी शुरू करने का पहला चरण होता है। उस परीक्षा के सिलेबस को अच्छे तरीके से समझना है और फिर उस हिसाब से परीक्षा की रणनीति बनाकर तैयारी करना। इस लेख मे हमने यहां पर CG Police SI Syllabus and Exam Pattern 2024 के बारे में विस्तार से बताया है जो आपकी परीक्षा की रणनीति बनाकर तैयारी करने में आपकी सहायता करेगा।

छत्तीसगढ़ पुलिस एसआई सिलेबस 2024 

छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती बोर्ड के द्वारा CG Police SI Syllabus 2024 जारी कर दिया गया है | जो छात्र – छात्राएं छत्तीसगढ़ पुलिस एसआई भर्ती 2024 की तैयारी कर रहे है, तो आपको छत्तीसगढ़ पुलिस एसआई सिलेबस 2024 एंड एग्जाम पैटर्न के बारे में जानना बहुत जरूरी है। इस लेख में CG Police SI Syllabus and Exam Pattern के बारे में विस्तार से बताया है | जिससे आप अपने एग्जाम की रणनीति बनाकर तैयारी कर सके | छत्तीसगढ़ पुलिस एसआई सिलेबस 2024 को ध्यान से देखें।

छत्तीसगढ़ पुलिस एसआई भर्ती – संक्षिप्त विवरण

  1. बोर्ड का नाम : छत्तीसगढ़ पुलिस रिक्रूटमेंट
  2. पद का नाम : Contable / Sub Inspector 
  3. श्रेणी : Goverment Exam Syllabus
  4. आधिकारिक वेबसाइट : https://cgpolice.gov.in

CG Police SI Syllabus 2024 

1 सामान्य हिंदी 

  • भाषा तथा व्याकरण, वर्ण तथा ध्वनि विचार, शब्द विचार 
  • संज्ञा, सर्वनाम तथा विशेषण, क्रिया, अवयव तथा क्रिया विशेषण 
  • संधि, लिंग, वचन तथा कारक 
  • समास, पर्यायवाची शब्द, विलोम शब्द
  • अनेक शब्दों के लिए एक शब्द
  • तत्सम एवं तद्भव शब्द, प्रत्यय तथा उपसर्ग 
  • मुहावरे : अर्थ एवं प्रयोग 
  • लोकोक्तियाँ तथा कहावतें, शब्दों में सामान्य अशुद्धियां 
  • वाक्यों में सामान्य अशुद्धियां 
  • रस, अलंकार तथा छंद 
  • शुद्ध वर्तनी, वाक्‍यांशों के स्‍थान पर एक शब्‍द, समरूपी भिन्‍नार्थक शब्‍द, अशुद्ध वाक्‍यों को शुद्ध करना
  • हिन्‍दी भाषा में पुरस्‍कार
  • हिंदी और अन्य भारतीय भाषाएँ
  • प्रसिद्ध कवि लेखक एवं उनकी प्रसिद्ध रचनायें
  • हिंदी साहित्य, रचना एवं रचनाकार 
  • अपठित गद्यांश 

2 अंग्रेजी English

  • खली जगह भरें (Fill in the blanks), आंकड़ा निर्वचन (Data Interpretation)
  • परिवर्तन (Transformation),  वाक्य सुधार (Sentence Improvement)
  • खोलना त्रुटियां (Spotting Errors), पैसेज पूरा करना (Passage Completion)
  • वाक्य जुड़ना (Joining Sentences), शब्द गठन (Word Formation)
  • पूर्वसर्ग (Prepositions), अक्षर विन्यास परीक्षा (Spelling Test)
  • प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष भाषण (Direct and Indirect speech)
  • वाक्य व्यवस्था (Sentence Arrangement), वाक्य पूरा करना (Sentence Completion)
  • थीम डिटेक्शन (Theme Detection), वाक्य व्यवस्था (Sentence Arrangement)
  • समानार्थक शब्द (Synonyms), प्रतिस्थापन (Substitution)
  • विलोम शब्द (Antonyms), पदबंधों (Homonyms)
  • मुहावरे और वाक्यांश (Idioms and Phrases) 

2  विज्ञान / सामान्य ज्ञान / गणित 

विज्ञान

  • रसायन विज्ञानं 
  • जीव विज्ञानं 
  • भौतिक विज्ञानं 

गणित Mathematics 

  • भिन्न (Fractions), बार चार्ट और पाई चार्ट (Bar Chart and Pie Chart)
  • समय, गति और दूरी (Time, Speed and Distance),  छूट (Discount)
  • संख्याओं के बीच संबंध (Relationship Between Numbers)
  • त्रिकोणमिति (Trigonometry), आवृत्ति बहुभुज (Frequency Polygon)
  • ऊँचाई और दूरियाँ (Heights and Distances), त्रिभुज (Triangle)
  • आयतचित्र (Histogram), लाभ और हानि (Profit and Loss)
  • समय और काम (Time and Work), नाव और धाराएँ (Boats and Streams)
  • रेखीय समीकरणों के रेखांकन (Graphs of Linear Equations)
  • विभाजन और अनुस्मारक (Divisions and Reminders)
  • ज्यामिति (Geometry), बीजगणित (Algebra)

सामान्य ज्ञान 

  • छत्तीसगढ़ का भूगोल,  सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक संस्थान
  • भारत और विश्व भूगोल, छत्तीसगढ़ का इतिहास और संस्कृति
  • राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्व की घटनाएँ, भारत में आर्थिक विकास
  • आधुनिक भारत का सामाजिक-आर्थिक और राजनीतिक इतिहास
  • भारतीय राजनीति शासन: संवैधानिक मुद्दे, सार्वजनिक नीति
  • भारतीय राजनीति और भारतीय अर्थव्यवस्था, 
  • भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन, खेल जगत 
  • आपदा प्रबंधन, रोकथाम, और शमन रणनीतियाँ
  • सतत विकास और पर्यावरण संरक्षण

कम्प्यूटर

  • कम्प्यूटर का इतिहास, इंटरनेट का उपयोग
  • ऑपरेटिंग सिस्टम, एमएस पावर-प्वाइंट – प्रस्तुति
  • एमएस एक्सेल – स्प्रेड शीट्स, कंप्यूटर सॉफ्टवेयर।
  • वर्ड प्रोसेसिंग – एमएस वर्ड से जुड़े प्रश्न इत्यादि।

CG Police SI Exam Pattern 2024

इस लेख में छत्तीसगढ़ पुलिस एसआई एग्जाम पैटर्न 2024 को अच्छे एवं विस्तार से समझाया गया है। जिससे जिससे कि आपको इसकी पैटर्न को समझने में आसानी हो। छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती बोर्ड के द्वारा एसआई के पद के लिए दो चरणों में परीक्षा होती है | पहले चरण में प्रारंभिक परीक्षा तथा दूसरे चरण में मुख्य परीक्षा होती है | सीजी पुलिस एसआई एग्जाम पैटर्न को समझने के लिए इस लेख को विस्तार से पढ़े। 

    Join group   

CG Police SI Prelims Exam Pattern 2024 

  • यह परीक्षा ऑनलाइन मोड के द्वारा सम्पन्न कराई जाएगी।
  • यह परीक्षा कुल 300 अंकों के लिए होती है |
  • तथा इसके लिए 2 घंटे का समय दिया जाता हैं | 
  • इसमें मुख्य रूप से सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं | 
CG Plice SI Prelims Exam Pattern 
Type of ExamComputerized Objective Type
Subject (विषय) General Knowledge (सामान्य ज्ञान) 
Marks (अंक) 300 
Duration (समय) 2 घंटे 

CG Police SI Mains Exam Pattern 2024 

जो लोग सीजी पुलिस एसआई की प्रारंभिक परीक्षा देंगे उन लोगों  में से मुख्य परीक्षा के लिए कुल पदों के 20 गुना अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा।

  • हिंदी तथा अंग्रेजी भाषा मे दक्षता :
  • यह परीक्षा कुल 200 अंकों के लिए होगी और इसके लिए उम्मीदवार को 2 घंटे का समय दिया जाएगा | जिसमें हिंदी विषय के लिए 125 अंक तथा अंग्रेजी विषय के लिए 75 अंकों का निर्धारण किया गया है।
  • सामान्य ज्ञान तथा सामान्य अध्ययन :
  • यह परीक्षा कुल 200 अंकों की होगी तथा इसके लिए कुल 3 घंटे का समय दिया जाएगा।
  • एप्टीट्यूड टेस्ट या संख्यात्मक योग्यता :
  • यह परीक्षा 200 अंकों की होगी, तथा इसके लिए आपको 2 घंटे का समय दिया गया है।
  • विज्ञान (गणित, भौतिकी रसायन) :
  • यह परीक्षा कुल 200 अंकों की होगी, जिसके लिए आपको 2 घंटे का समय दिया जाएगा |
  • कम्प्यूटर :
  • यह परीक्षा भी कुल 200 अंकों के लिए आयोजित की जाएगी, जिसमें आपको कुल 2 घंटे का समय दिया जाएगा।
CG Plice SI Mains Exam Pattern 
 Subjects Marks Time
1.सामान्य हिंदी और अंग्रेजी 200 2 घंटे 
2.एप्टीट्यूड टेस्ट या संख्यात्मक योग्यता2002 घंटे 
3.सामान्य ज्ञान / सामान्य अध्ययन2003  घंटे 
4.विज्ञान (जीव विज्ञान, गणित और रसायन विज्ञान)2002 घंटे 
5.कंप्यूटर (For SI Computer post only)200 2 घंटे 

CG Police Sub Inspector PMT/PET 2024

भर्ती बोर्ड के द्वारा Cg Police Sub Inspector को चुनने की प्रक्रिया में दो शारीरिक परीक्षण (Physical Test) होते हैं। पहला शारीरिक माप (Physical Measurement) दूसरा शारीरिक क्षमता (Physical Efficiency) |

CG Police SI Physical Measurement Test PMT 

CategoryMale (पुरुष) Female (महिला) 
GEN/OBC/SCSTGEN/OBC/SCST
Height168 cm160 cm152 cm147 cm
Chest79-8477-82
Weight40 kg40 kg

CG Police SI Physical Efficiency Test PET 

छत्तीसगढ़ सब इंस्पेक्टर के लिए यह परीक्षा सभी अभ्यर्थियों के लिए अनिवार्य होगी, यह परीक्षा कुल 300 अंकों के लिए आयोजित की जाएगी, आइए सारणी के माध्यम से समझने का प्रयास करते हैं –

क्रमांकनामकुल अंक
1लंबी कूद60 अंक
2ऊंची कूद60 अंक
3गोला फेंक60 अंक
4100 मीटर दौड़60 अंक
51500 मीटर दौड़60 अंक

साक्षात्कार (Interview) – 100 अंक

केवल उन्ही उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा, जिन्हें शारीरिक योग्यता परीक्षा में कम से कम 30 प्रतिशत अंक अर्जित करने होंगे, यदि आप शारीरिक योग्यता परीक्षा में 30 प्रतिशत अंक प्राप्त नहीं करते हैं तो आपको अनुत्तीर्ण मान लिया जाएगा, साक्षात्कार के लिए 100 अंकों का प्रावधान किया गया है।

Chhattisgarh Police SI Syllabus Download PDF

यदि आप CG Police SI Syllabus 2024 PDF डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं या हमारे द्वारा दिए गए लिंक पर जाकर डाऊनलोड कर सकते हैं।

CG Police SI (Sub Inspector) Important Links

उमीदवार CGPolice के द्वारा जारी SI के सिलेबस के notification को अवश्य पढ़ ले
WWW.DIVYARESULT.COM
आवेदन करे Click Here 
Syllabus Click Here
Join Tegelgram Join 
Join Whats App Join 
YouTube Channel Subscribe 
CG Official Website Click Here

कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न

क्या CG Police SI परीक्षा में साक्षात्कार होगा?

हाँ, इस परीक्षा में साक्षात्कार का प्रावधान है

मुख्य परीक्षा के लिए कितने गुना अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा?

मुख्य परीक्षा के लिए कुल 20 गुना अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा।

Follow on Social Media
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *