Follow on Social Media
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

RSSB Junior Instructor Recruitment 2024 – Notification, Exam Date, Eligibility, Exam Date

RSSB Junior Instructor Recruitment 2024 : राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा 2500 पदों पर विज्ञापन जारी किया गया है। जो भी पात्र उम्मीदवार RSSB Junior Instructor Recruitment 2024 के लिए आवेदन करना चाहते हैं। वे उम्मीदवार राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 07 मार्च 2024 से 05 अप्रैल 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। Online Application, Notification pdf, Eligibility, Application Fees, Age Limit etc की जानकारी इस लेख में दी गई है। इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने से पूर्व इस भर्ती के नोटिफिकेशन को अवश्य पढ़े।

RSSB Junior Instructor Recruitment 2024 Notification 

RSSB Junior Instructor Recruitment 2024 Notification : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने कनिष्ठ अनुदेशक के लिए Notification जारी किया है। Notification के अनुसार Junior Instructor के 3433 पदों पर यह भर्ती निकाली जा रही है। आवेदन प्रक्रिया 07 मार्च 2024 से शुरू हो रही है और इस फॉर्म को भरने की अंतिम तिथि 05 अप्रैल 2024 है। Notification आप RSSB की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं या इस लेख के अंत में दिए गए डायरेक्ट लिंक से Rajsthan Junior Instructor Recruitment 2024 का Notification Download कर सकते हैं।

Rajsthan Staff Selection Commission (RSSB) 

राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग (आरएसएसबी) 

महत्त्वपूर्ण दिनांक और एप्लीकेशन फ़ीस

Important Dates Application Fee
  • आवेदन प्रारंभ तिथि : 07 मार्च 2024 
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि : 07 अप्रैल  2024 
  • Admit Card : परीक्षा से पहले 
  • Answer Key : परीक्षा के बाद 
  • Result : परीक्षा के बाद 
  • GEN/OBC/EWS : ₹600 /- 
  • SC/ST/PH : ₹400 /- 
  • Application Fee : आवेदन शुल्क का भुगतान आप क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई के माध्यम से कर सकते हैं।

RSSB Junior Instructor Recruitment 2024 Age Limit  

RSSB Junior Assistant Bharti 2024 : राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग ने आरएसएसबी जूनियर इंस्ट्रक्टर की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। सामान्य वर्ग और अनारक्षित वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा 21 वर्ष से 40 वर्ष रखी है है। आयु की गणना 01 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी।

  • न्यूनतम आयु सीमा : 21 वर्ष 
  • अधिकतम आयु सीमा : 40 वर्ष 
  • आयु की गणना : 01 January 2025 
  • आयु में छूट : राजस्थान के आरक्षित वर्ग उम्मीदवारों को राजस्थान सरकार के नियमानुसार आयु में छूट प्रदान की जाएगी।

RSSB Junior Instructor Bharti 2024 Overview

संस्था का नामराजस्थान कर्मचारी चयन आयोग
पद का नामजूनियर असिस्टेंट
श्रेणीसरकारी नौकरी
आवेदन प्रारंभ07 March 2024
आवेदन करने की अंतिम तिथि05 April 2024 
नौकरी का स्थानराजस्थान राज्य
कुल पद2500 Posts
टेलीग्राम चैनलJoin Now
व्हाट्सएप ग्रुपJoin Now 
आधिकारिक वेबसाइटClick Here 

RSSB Junior Instructor Recruitment 2024 Vacancy Details

RSSB Junior Instructor Recruitment 2024 का आधिकारिक नोटिफिकेशन 2500 पदों पर RSSB द्वारा जारी किया गया है। इस भर्ती विभिन्न प्रकार के पद रहने वाले है, जिसकी जानकारी नीचे दी गई है।

क्रम संख्यापद का नामपदों की संख्या
गैर अनुसूचित क्षेत्रअनुसूचित क्षेत्रकुल पद
1कनिष्ठ अनुदेशक (कंप्यूटर प्रयोगशाला/ शू.प्रौ.प्रयो)16438202
2कनिष्ठ अनुदेशक (रोजगार योग्यता कौशल)14612158
3कनिष्ठ अनुदेशक (अभियांत्रिकी ड्राइविंग)8218100
4कनिष्ठ अनुदेशक (कार्यशाला गणना एवं विज्ञान)19920219
कुल पद59188679
क्रम संख्या और पदों का नामपदों की संख्या
गैर – अनुसूचित क्षेत्रअनुसूचित क्षेत्रकुल पद
1कनिष्ठ अनुदेशक (ड्राफ्टसमैन सिविल)340438
2कनिष्ठ अनुदेशक (इलेक्ट्रीशियन)30147348
3कनिष्ठ अनुदेशक (इलेक्ट्रोनिक्स मैकेनिक)621476
4कनिष्ठ अनुदेशक (फिटर)20439243
5कनिष्ठ अनुदेशक (इंफोर्मेशन एण्ड कम्यूनिकेशन टेक्नोलॉजी सिस्टम मेन्टेनेंस)410647
6कनिष्ठ अनुदेशक (मैकेनिकल डीजल)16930199
7कनिष्ठ अनुदेशक (मैकेनिकल मोटर व्हीकल)611071
8कनिष्ठ अनुदेशक (प्लम्बर)481058
9कनिष्ठ अनुदेशक (रेफ्रिजरेशन एण्ड एयर कण्डीशनर टेक्निशियन)12608134
10कनिष्ठ अनुदेशक (सोलर टेक्निशियन
इलेक्ट्रिक्ल)
340236
11कनिष्ठ अनुदेशक (टर्नर)390342
12कनिष्ठ अनुदेशक (वेल्डर)11326139
13कनिष्ठ अनुदेशक (वायरमैन)662490
14कनिष्ठ अनुदेशक (कॉस्मेटोलॉजी)350843
15कनिष्ठ अनुदेशक (सुईंग टेक्नोलॉजी)281240
16कनिष्ठ अनुदेशक {कम्प्यूटर ऑपरेटर एण्ड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (कोपा)18136217
कुल पद15422791821

RSSB Junior Instructor Recruitment 2024 Eligibility Criteria 

राजस्थान लोक सेवा आयोग के द्वारा राजस्थान कनिष्ठ अनुदेशक भर्ती (Rajsthan Junior Instructor Recruitment) 2024 के लिए कुछ योग्यता निर्धारित की गई है। अभ्यर्थी भारत के किसी मान्यता  विद्यालय से कक्षा 12वीं में उत्तीर्ण हो। इसके साथ ही संबंधित पोस्ट में डिप्लोमा/ डिग्री तकनीकी योग्यता एवं अनुभव होना चाहिए। Rajsthan Junior Instructor Recruitment 2024 की शैक्षणिक योग्यता की विस्तृत जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन को अवश्य पढ़े।

Rajsthan Junior Instructor Recruitment 2024 का फॉर्म कैसे भरे? 

आरएसएसबी ने RSSB Junior Instructor Bharti 2024 का Notification जारी किया दिया है। योग्य उम्मीदवार 07 मार्च से लेकर 07 अप्रैल 2024 तक आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। Rajsthan Junior Instructor Bharti का फॉर्म कैसे भरा जाएगा इसकी जानकारी नीचे दी गई है। आप नीचे दिए गए निम्न स्टेप्स को पूरा कर RSSB Junior Instructor का फॉर्म भर सकते है।

सबसे पहले उम्मीदवार इस भर्ती से संबंधित सभी दस्तावेजों को एकत्रित कर ले, जैसे – आधार कार्ड, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, हस्ताक्षर, पासपोर्ट साइज फोटो आदि को एकत्रित कर ले।

जो डॉक्यूमेंट एकत्रित किए है उनको स्कैन कर ले।

  • सबसे पहले उम्मीदवार आरएसएसबी की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करे।
  • वहां से इस भर्ती का नोटिफिकेशन डाउनलोड करे और इसे पढ़े।
  • आधिकारिक वेबसाइट पर Apply बटन पर क्लिक करें।
  • आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा उसे सावधानी पूर्वक भरे।
  • फॉर्म भरने के बाद डॉक्यूमेंट को अपलोड करे।
  • एप्लीकेशन फॉर्म का शुल्क हो तो उम्मीदवार शुल्क का भुगतान करे।
  • फॉर्म भरने के बाद एक बार उसकी जांच (Preview) कर ले। फिर उसके बाद फॉर्म को सबमिट कर दे।
  • फॉर्म का प्रिंट आउट ले और उसे सुरक्षित रख ले।

Important Links for RSSB Junior Instructor Recruitment 2024 

Apply OnlineClick Here
 Notification (5/03/2024)Click Here
 Notification (11/03/2024)Click Here
Official WebsiteClick Here
Join WhatsApp GroupClick Here
Join TelegramClick Here
Check All Latest JobsDivya Result

एम

Follow on Social Media
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *