Follow on Social Media
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

SSC GD Syllabus 2024 In Hindi :– एसएससी ने SSC GD Syllabus 2024 जारी कर दिया है | बहुत से छात्र – छात्राएं एसएससी जीडी कांस्टेबल सिलेबस 2024 की मांग कर रहे थे ताकि वो एसएससी जीडी सिलेबस को अच्छे से समझ सकें और अपनी तैयारी को उत्साहपूर्ण रणनीति तौर पर बेहतर कर सके | एसएससी बहुत जल्द 50000+ पदों पर भर्ती के लिए Notification जारी करने वाला हैं | जिसका इंतजार कई सारे छात्र – छात्राएं कर रहे हैं | इसलिए हम इस लेख आपको SSC GD Syllabus 2024 के सिलेबस के बारे में विस्तार से बताने वाले है | जिससे आप अपनी तैयारी को बेहतर तरीके से कर सके। 

SSC GD Syllabus 2024 In Hindi – सारांश

उम्मीदवारों को एसएससी जीडी 2024 कांस्टेबल पदों के विस्तृत पाठ्यक्रम के बारे में अच्छी तरह से पता होना चाहिए ताकि वे उत्साहपूर्वक और रणनीतिक रूप से तैयारी करने का मन बना सकें। उम्मीदवार नीचे दी गई अवलोकन तालिका देख सकते हैं।

संस्था का नाम कर्मचारी चयन आयोग 
पद का नाम जनरल ड्यूटी कांस्टेबल और सिपाही
कैटेगरी परीक्षा पैटर्न एवं पाठ्यक्रम 
परीक्षा मोड ऑनलाइन 
Total Questions 80 Q
Total Marks 160 No. 
अवधि Time60 मिनट (1 घंटा) 
egative Marking 0.50 अंक 
आधिकारिक वेबसाइट https://ssc.nic.in/

SSC GD Syllabus 2024 In Hindi – संक्षिप्त विवरण

परीक्षा का नाम SSC GD Constable
पद का नामजनरल ड्यूटी कांस्टेबल और सिपाही
चयन प्रक्रियापरीक्षा , शारीरिक परीक्षा , चिकित्सा एवं डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 
परीक्षा मोडऑनलाइन
Apply Link Notice Soon 
परीक्षा केंद्र स्थानदेश के विभिन्न शहरों में 
Job Location समस्त भारत में All India 
योग्यता10वीं पास
आधिकारिक वेबसाइटssc.nic.in

एसएससी जीडी परीक्षा पैटर्न 2024- विस्तृत

  • एसएससी के द्वारा SSC GD की परीक्षा ऑनलाइन करायी जाएगी | जोकि Computer Based Test CBT पर आधारित होगी | 
  • इस परीक्षा का पेपर एमसीक्यू (बहुविकल्प) होगा | 
  • इस परीक्षा के लिए उम्मीदवार को 1 घंटे (60 मिनट) का समय मिलेगा |
  • इस परीक्षा में 4 खंड होंगे | पहला – हिंदी/अंग्रेजी, दूसरा – प्रारंभिक गणित, तीसरा – सामान्य ज्ञान एवं जागरूकता, चौथा – सामान्य बुद्धि एवं तर्कशक्ति | 
  • जिसमे उम्मीदवार से 80 प्रश्न पूछे जाएगे जो 160 अंक (Number) के होंगे | 
  • उम्मीदावर को हिंदी या अंग्रेजी विषय में से किसी एक विषय को चुनना होगा और उसी प्रश्न का उत्तर देना होगा | 
  • एसएससी जीडी की परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में आयोजित की जाएगी।
  • इस परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को अगले चरण के लिए बुलाया जाएगा जो फिजिकल टेस्ट होगा।

SSC GD में चयन प्रक्रिया क्या है?

दोस्तों आपकी जानकरी के बता दूँ कि एसएससी जीडी में चयन प्रक्रिया मुख्यत: 3 चरणों में पूर्ण होती है | SSC GD Selection Process के बारे में नीचे विस्तार से समझाया गया है | आप यहाँ से पढ़ कर सारी जानकारी प्राप्त कर सकते है।

  • ऑनलाइन परीक्षा जो CBT पर आधारित होगी | Online Exam
  • शारीरिक दक्षता परीक्षा PST / PET 
  • चिकित्सा परीक्षा Medical Test 

SSC GD 2024 Exam Pattern 

एसएससी जीडी की परीक्षा में 4 खंड से 80 प्रश्न पूछे जाएँगे जो इस प्रकार से |

विषय SUBJECTS प्रश्नों की संख्या कुल अंक समय 
हिंदी / अंगेजी 20 40 
प्रारंभिक गणित 20 40
सामान्य बुद्धि एवं तर्कशक्ति – रीजनिंग2040 
सामान्य ज्ञान एवं जागरूकता 2040 
Total Question/Marks 801601 घंटा 

एसएससी जीडी सिलेबस 2024 इन हिंदी

SSCgd syllabus 2024 : एसएससी जीडी की परीक्षा में 4 खंड शामिल हैं जो सामान्य बुद्धि और तर्कशक्ति, सामान्य ज्ञान और जागरूकता, प्रारंभिक गणित, हिंदी/अंग्रेजी हैं | इस परीक्षा में उम्मीदवार को 60 मिनट की समय अवधि में पूरा करना होगा। यहाँ इन 4 खण्डों के सिलेबस के बारे में विस्तार से बताया गया | आइए इन चार खंडों के विषयवार विस्तृत पाठ्यक्रम पर एक नजर डालें।

Chapters Subjects
सामान्य बुद्धि एवं तर्क Reasoning and Logic 
  • अंकगणितीय संख्या श्रृंखला
  • संबंध अवधारणाएँ
  • समानताएं और भेद
  • स्थानिक दृश्य
  • अंकगणितीय तर्क
  • आंकड़े वर्गीकरण
  • स्थानिक उन्मुखीकरण
  • रक्त सम्बन्ध 
  • कैलेंडर 
  • अशाब्दिक शृंखला
  • दृश्य स्मृति
  • भेदभाव
  • अवलोकन
  • कोडिंग और डिकोडिंग
सामान्य ज्ञान एवं सामान्य जागरूकता General knowledge and general awareness
  • भारत और उसके पडोसी देश 
  • खेल
  • भारतीय इतिहास
  • संस्कृति
  • विश्व भूगोल
  • आर्थिक दृश्य
  • सामान्य राजनीति
  • अर्थ व्यवस्था 
  • भारतीय संविधान
  • वैज्ञानिक अनुसंधान
प्रारंभिक गणित elementary mathematics
  • संख्या प्रणाली
  • पूर्ण संख्याओं की गणना
  • दशमलव और भिन्न और संख्याओं के बीच संबंध
  • मौलिक अंकगणितीय संक्रियाएँ
  • अनुपात और अनुपात
  • प्रतिशत
  • औसत 
  • साधारण ब्याज एवं चक्रव्रती ब्याज 
  • दिलचस्पी
  • लाभ और हानि
  • छूट
  • क्षेत्रमिति
  • चाल, समय एवं दूरी
  • कार्य, क्षमता और समय Time and Work 
  • अनुपात और समानुपात.
अंग्रेजी English
  • त्रुटि का पता लगाएं
  • रिक्त स्थान भरें
  • समानार्थी/समानार्थी एवं विलोम शब्द
  • वर्तनी/गलत वर्तनी वाले शब्दों का पता लगाना
  • मुहावरे और वाक्यांश
  • एक शब्द प्रतिस्थापन
  • वाक्यों का सुधार
  • क्रियाओं की सक्रिय/निष्क्रिय आवाज
  • प्रत्यक्ष/अप्रत्यक्ष कथन में रूपांतरण
  • वाक्य भागों का फेरबदल
  • किसी अनुच्छेद में वाक्यों का फेरबदल
  • मार्ग बंद करे
हिंदी Hindi
  • मौखिक क्षमता
  • शब्दावली
  • समझ
  • व्याकरण
  • उपसर्ग
  • प्रत्यय
  • पर्यायवाची शब्द
  • संधि और संधि विच्छेद
  • सामासिक पदों की रचना और समास विग्रह
  • विपरीतार्थक (विलोम) शब्द
  • मुहावरे और लोकोक्तियाँ
  • वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द
  • शब्द-युग्म
  • संज्ञा शब्दों से विशेषण बनाना
  • अनेकार्थक शब्द
  • वाच्य ,कर्तृवाच्य, कर्मवाच्य और भाववाच्य प्रयोग
  • वाक्य-शुद्धि , अशुद्ध वाक्यों का शुद्धिकरण और वाक्यगत अशुद्धि का कारण
  • शब्द-शुद्धि ,अशुद्ध शब्दों का शुद्धिकरण और शब्दगत अशुद्धि का कारण
  • अंग्रेजी के पारिभाषिक (तकनीकी) शब्दों के समानार्थक हिंदी शब्द
  • क्रिया,  सकर्मक, अकर्मक और पूर्वकालिक क्रियाएँ
  • कार्यालयी पत्रों से संबंधित ज्ञान

SSC GD Constable 2024 PET की जानकारी

प्रकारपुरूष उम्मीदवार के लिएमहिला उम्मीदवार के लिए
दौड़ Running5 किलोमीटर 24 मिनट में1.6 किलोमीटर 8(1/2) मिनट में
सीना Chest80 सेंटीमीटर (5 सेंटीमीटर का फुलाव) NA

 

SSC GD Constable 2024 PST की जानकारी

 लिंगमाप
ऊंचाई Hightपुरुष M170 सेमी
ऊंचाई Hightमहिला F157 सेमी
सीना Chestपुरुष Mविस्तारित 80 सेमी न्यूनतम 5 सेमी का विस्तार
वज़न Weight पुरुष/महिला उम्मीदवारों के लिए ऊंचाई और चिकित्सा मानक के अनुसार आनुपातिक

 कर्मचारी चयन आयोग ने SSC GD Constable Vacancy 2024 के 26146 पदों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 December 2023 हैं | आवेदन 24 नवम्बर 2023 से आरम्भ हो चुके है | Click Here 

SSC GD Constable Important Links

उमीदवार आवेदन करने से पूर्व SSC द्वारा जारी notification को अवश्य पढ़ ले
WWW.DIVYARESULT.COM
आवेदन करे Click Here 
Official Notification Click Here 
Syllabus Click Here
Join Tegelgram Join 
Join Whats App Join 
YouTube Channel Subscribe 
SSC Official Website Click Here 

 

Follow on Social Media
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

1 thought on “SSC GD Syllabus 2024 In Hindi देखें परीक्षा पैटर्न और पाठ्यक्रम”

  1. Pingback: UP Police Constable Syllabus 2024 and Exam Pattern (हिंदी में)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *