
यूपी पुलिस भर्ती: यूपी में 60 हजार से भी ज्यादा सिपाहियों की सीधी भर्ती की जाएगी, लिखित परीक्षा की तिथि घोषित हो चुकी है, जानिए परीक्षा तिथि और परीक्षा केंद्रों की डिटेल्स
जो लोग यूपी पुलिस में जाना चाहते हैं, उन लोगों के लिए एक बहुत ही बड़ी खुशखबरी निकल आ रही है। यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की तरफ से 60000 से भी ज्यादा पदों पर सिपाहियों की सीधी भर्ती की जाएगी। काफी समय से इस भर्ती के लिए युवा इंतजार कर रहे थे। लेकिन अब इन युवाओं का इंतजार खत्म हो चुका है। उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एवं प्रोन्नति बोर्ड की तरफ से यूपी पुलिस सीधी भर्ती की लिखित परीक्षा का ऐलान कर दिया गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की जो लोग सोच रहे थे कि इस भर्ती परीक्षा की तिथि (डेट) आगे बढ़ेगी तो वो गलत सोच रहे थे। भर्ती बोर्ड ने यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती की परीक्षा तिथि (Exam Date) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। भर्ती बोर्ड के अनुसार अब आपकी परीक्षा 18 फरवरी 2024 से शुरू होगी।
करीब 50 लाख से भी ज्यादा उम्मीदवारों का इस परीक्षा में शामिल होने का अनुमान है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने सभी जिलों के डीएम को तैयारी करने के लिए कह दिया है।
उत्तर प्रदेश में इस भर्ती के लिए काफी समय से लोग इंतजार कर रहे थे लेकिन अब वह उनका इंतजार खत्म हो चुका है। भर्ती बोर्ड अब एक्टिव हो चुका है और जल्द ही इस भर्ती को कंप्लीट कर लिया जाएगा। भारती बोर्ड की अध्यक्ष रेणुका मिश्रा ने सभी जिले के डीएम को पत्र भेजा है। जिसमें उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में 5000 केंद्र बनाए जाएंगे। और इन परीक्षा केदो पर एक ही पाली में परीक्षा आयोजित कराई जाएगी। भर्ती बोर्ड की तरफ से, इसके लिए परीक्षा केंद्रों का चयन संघ लोक सेवा आयोग, उप्र लोक सेवा आयोग, उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग और उप्र पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड द्वारा उनके जिलों में पूर्व में कराई गई परीक्षाओं के आधार पर किया जाएगा।
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड की तरफ से सभी डीएम को उनके जिले के परीक्षा केंद्रों की सूची बनाने को कहा है। शासनादेश के मुताबिक आगे की कार्रवाई करने के लिए डीएम को बोल दिया गया है।
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा का आयोजन संबंधित जिलों के डीएम द्वारा जिला पुलिस के आयुक्त व एसपी के सहयोग से कराया जाएगा।